उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सेक्टर -1 कॉलेज ने छात्रों को किया नशे के विरूद्ध जागरुक’

पंचकूला,22 जनवरी- सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के लीगल लिट्रेसी सेल ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी और पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवाओं को नशों के विरूद्ध जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया।


पंचकूला के सिविल अस्पताल से अंकिता चैधरी और प्रेसी ब्लेसन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की हानिकारक दवाओं के बारे में बताया, जो अवैध रूप से बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के उन लोगों के विरूद्ध चेताया जो कि दोस्त बनकर छात्रों को नशे के सेवन की ओर धकेलते हैं । एडवोकेट पीयूष मित्तल और एडवोकेट मनीष ने छात्रों को सरकार के विभिन्न कृत्यों और कल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि सार्वजनिक उपयोगिता न्यायालयों और बलात्कार, हत्या और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को प्रदान किए गए मुआवजे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को संविधान में उल्लेखित अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत किया। श्रीमती री लटा गुप्ता ने वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवाओं के बीच नशीली दवाओं की लत के तेजी से फैल रहे खतरे पर अपनी चिंता व्यक्त की। लीगल लिट्रेसी सेल की संयोजक, प्रो विनीता गुप्ता ने श्रोताओं को शपथ दिलवाई कि वे शिविर का संदेश जन-जन में फैलाएंगे। शिविर के दौरान प्रो सीमा, डॉ अशोक कुंडू, डॉ स्मिता, डॉ अनीता, डॉ मनीषा, डॉ तरूणा और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!