*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

‘‘सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान’’ आॅडिशन के लिए 17 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन-महावीर कौशिक

-कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा भारतवर्ष के सुविख्यात गायक व गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों पर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा आॅडिशन

-18 से 35 वर्ष के इच्छुक हरियाणा निवासी कर सकते हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा भारतवर्ष के सुविख्यात गायक गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम ‘‘सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान’’ आॅडिशन अगस्त मास के अंतिम सप्ताह में किए जाने हैं, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत के सुविख्यात गायक-गायिकाओं-मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मन्ना डे, हेमन्त कुमार, सुरेश वाडेकर, मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, हेम लता, साधना सरगम, उषा तिुमुथी आदि द्वारा गाए गीतों पर आधारित होगा तथा कार्यक्रम का आयोजन कला कीर्ति भवन, कुरूक्षेत्र में किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये और उसकी आयु 18 से 35 वर्ष की हो। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आॅडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा कलाकारों का आॅडिशन/चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलाकारों का चयन पारदर्शिता के आधार होगा। आॅडिशन के लिए इच्छुक व्यक्ति [email protected]  पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172-2793877 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।