*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सुखदर्शनपुर में प्रथम बार हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने किया ध्वजारोहण

-हरियाणा प्रदेश की सभी गौशाला बनेंगी स्वालंबी


-गौसेवा के लिये हर घर प्रतिदिन एक रुपया अवश्य करें दान

For Detailed



पंचकूला, 16 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र सुखदर्शनपुर में प्रथम बार ध्वजारोहण किया।


इस अवसर पर श्री गर्ग ने अनुसंधान केंद्र में कड़ी मेहनत से काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से देश की एकता, अखंडता में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आजादी के उपरांत देश में यह पहली बार हुआ की लाखों घरों में तिरंगा लहराया गया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की गई यह अनोखी पहल राष्ट्र के जनमानस में देश प्रेम की भावना का संचार करती है और इन्ही भावनाओ से प्रेरित होकर सभी के सहयोग से भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।


 उन्होंने हरियाणा के सभी लोगों से अपील की कि वो गौसेवा के लिये आगे आये और हर घर गौमाता की सेवा के लिये एक रुपया प्रतिदिन दान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग भी हरियाणा गौ अनुसंधान केंद्र में गौशालाओं के स्वावलंबन के लिए अनेकों नए रिसर्च कर रहा है। आज गौवंश के गोबर और गौमूत्र से फिनायल, डीएपी विकल्प के रूप में क्रोम, घड़ी, स्वास्तिक चिन्ह, ईंट, खाद आदि बनाई जा रही है। वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा प्रदेश की सभी गौशाला स्वालंबी बन जायेंगी।

ttps://propertyliquid.com/


 गौसेवा आयोग के सचिव चिरन्तन कादयान ने बताया कि हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ गौ सेवा आयोग का एमओयू साइन हुआ है। सरकार और गौसेवा आयोग के प्रयास से आने वाले समय में गौशालायें प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी।