INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

सीपीआर ट्रेनिंग देते ट्रेनर और नशा मुक्ति की शपथ लेते हुए ट्रैफिक पुलिस।

हिमाचल की तरफ से पानी के भारी प्रवाह की आशंका को देखते हुए घग्गर नदी से बनाएं दूरी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एक एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से हिमाचल प्रदेश की ओर से बारीश के भारी जल प्रवाह की आशंका के मद्देनजर घग्गर नदी से दूर रहने का आग्रह किया है। नदी में अनुमानित 1 से 2 घंटे में भारी मात्रा में पानी आने की उम्मीद है।


    उपायुक्त ने कहा कि देखा गया है कि अक्सर लोग बुर्ज कोटिया, बीड घग्गर और माजरी चैक आदि एरिया में घग्गर नदी के में या आसपास जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचने के लिए नागरिक नदी में प्रवेश करने से बचें व इसके आसपास भी ना जाएं।
    जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक सावधानी बरती है और नदी में जल प्रवाह बढ़ने की आशंका को देखते हुए अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और स्थिति में सुधार होने तक नदी में व इसके आसपास जाने से बचें।


  जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए नदी में पानी के भारी प्रवाह से जुड़े किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

https://propertyliquid.com/