सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर करे निपटारा: उपायुक्त
ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में तेजी लाये अधिकारी
पंचकूला, 21 अगस्त। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, पीजी पोर्टल, सरल पोर्टल तथा ई-ऑफिस को गंभीरता से ले।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन सीएम विंडो पोर्टल को देखें। सरकार द्वारा सीएम विंडो पोर्टल की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है। सम्बंधित अधिकारी यथाशीघ्र ओवरडयू शिकायतों का निपटारा करें ताकि जिला का स्कोर बढ़ सके । डीसी ने आगे कहा कि जिलावासियों की समस्याओं को लेकर अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें तुरंत प्रभाव से सभी शिकायतों का निपटारा करें।