सीएम ने वीसी के माध्यम से पंचकूला को दी 75 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले की 5 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री द्वारा समस्त प्रदेश में 2741 करोड़ रुपये की 347 विकास परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन व शिलान्यास
पंचकूला, 18 जुलाई – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में 2741 करोड़ की 347 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें पंचकूला जिले की करीब 75 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं शामिल है जिसका शुभारंभ व शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर किया गया।
इस अवसर मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, जेजेपी जिलाअध्यक्ष दिलबाग नैन व जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत 8 वर्षों में समूचे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है। इसी कडी में आज पंचकूला को मुख्यमंत्री ने 5 बडे प्रोजेक्ट के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
विकास की दृष्टि से आज के दिन को जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि गत 8 वर्षों में 4000 करोड रुपए के विकास कार्य पंचकूला में करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेंशा ही पंचकूला के लिए आशा से कही अधिक मदद प्रदान की है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष कृपा पंचकूला पर रही है। पंचकूला में आयुष का एम्स 500 करोड रुपए की लागत से माता मनसा देवी प्रांगण में निर्माणाधीन है जिसका करीब 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त एनआईएफटी पंचकूला में दिया गया है जिसमें 20 प्रतिशत सीटे हरियाणा के बच्चों के लिए रिजर्व है ताकि स्थानीय युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही, माता मनसा देवी तथा गुरुद्वारा नाडा साहिब में विकास कार्यों के लिए 25-25 करोड की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
इन योजनाओं व परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
– एमडीसी सेक्टर-4 में लगभग 2219.15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृति महाविद्यालय का शिलान्यास
– सेक्टर-5 में लगभग 2983.36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राज्य पुस्कालय भवन का शिलान्यास
– ब्लॉक बरवाला के गांवों टपरियां कांडईवाला, कैंबवाला, खेरवाली पारवाला और लश्करीवाला में लगभग 2005.7 लाख रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संचालित आईएमआई योजनाओं का शिलान्यास
– समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत लगभग 192.64 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय उच्च विद्यालय रायपुररानी के भवन का उद्घाटन
– 42,49,500 रुपये की लागत से निर्मित वन स्टाॅप संेटर पंचकूला का उद्घाटन
इस अवसर पर नगराधीश राजेश पूनिया, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी हरेन्द्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा व रितु गोयल, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।