World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

सीएम की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 22 फरवरी।

सीएम की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने ली अधिकारियों की बैठक


                मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री  चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए तथा अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई।


                    बिजली मंत्री  चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि खारियां रैली में 70 हजार से भी अधिक लोग पहुंचेंगे। उन्होंने अधिकारियों को रैली के लिए बिजली, पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, हैलीपैड एवं अन्य इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस दिन जिला के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि रैली की तैयारियों को लेकर लगाई गई ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। इस रैली में लोगों के बैठने के लिए टैंट व कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, महिलाओं व आमजन के बैठने के लिए अलग-अलग सैक्टर बनाए जाएंगे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई जाएगी और वीआईपी पार्किंग अलग से होगी। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों से सड़कों की मुरम्मत, नगर पालिका के अधिकारियो को सफाई व्यवस्था दुरुस्थ करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत निगम के अधिकारियों को सुचारु बिजली व्यवस्था, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की व्यवस्था व महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हैलीपैड एवं अन्य विभागों को भी आवश्य व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि रैली की तैयारियेां में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।


                    बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग रणबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चैहान, जीएम रोडवेज खुबी राम, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, बीडीपीओ बलराज सिंह, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, नगर पालिका, मार्केट कमेटी के अधिकारी आदि उपस्थित थे  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!