सिरसा उपमंडल में लगेगी पटाखों की 12 स्टॉल : एसडीएम जयवीर यादव
-पटाखों के अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन 25 अक्टूबर तक, 27 अक्टूबर को निकाला जाएगा ड्रा
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि दीपावली व गुरुपर्व के त्यौहार पर पटाखों की स्टॉल के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सिरसा उपमंडल में पटाखों की 12 स्टॉल निर्धारित की गई है। पटाखों की अस्थाई स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यक्ति 25 अक्टूबर सायं पांच बजे तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रा 27 अक्टूबर को स्थानीय पंचायत भवन में निकाला जाएगा। लाइसेंस के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र एसडीएम के कार्यालय में जमा करवा सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।