State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा पठन कौशल की कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला के द्वितीय दिवस अंग्रेजी और पंजाबी भाषा के गद्य और काव्य की पठन कौशल की बारीकियां विद्यार्थियों को समझाई गयी। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पठन कौशलों का शिक्षण भाषा सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। वाचन की जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता होती है। वाचन कौशल ज्ञान उपार्जन का साधन है। सामाजिक कुशलता के लिए पठन कौशल का विशेष महत्व है।वाचन की कला में कुशल व्यक्ति महान वक्ता बन सकता है ।मौखिक तथा लिखित अभिव्यक्ति के विकास के लिए पठन कौशल आवश्यक है। प्रस्तुत कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ गीतांजलि, डॉक्टर पूजा सिंगल, डॉक्टर यशवीर और पंजाबी विभाग के प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को पठन कौशल का ज्ञान दिया गया।

https://propertyliquid.com/