उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शानदार

-10वीं कक्षा में 42 विद्यार्धियों तथा 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

For Detailed


 
पंचकूला, 15 मई-              सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।


सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा में 158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 102 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।


उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 205 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 117 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।
     उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की बेदिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि रोहन राय ने 95.6 प्रतिशत तथा सानिया व आंचल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


     उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की साईंस स्ट्रीम में शुभम ने 93.2 प्रतिशत, गीतांजलि गर्ग ने 89.6 प्रतिशत तथा निधि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार काॅमर्स स्ट्रीम में अरचित शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, सुरवीन ने 89.6 प्रतिशत तथा मयंक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्टस स्ट्रीम में नेहा ने 91.6 प्रतिशत, दिव्या ने 90.8 प्रतिशत तथा आशुतोष ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

https://propertyliquid.com/