IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने हिदायतें दी है कि जिन निजी अस्पतालों ने कोविड-19 के ईलाज में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक ली है अधिकारी जंाच करके उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं।

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने हिदायतें दी है कि जिन निजी अस्पतालों ने कोविड-19 के ईलाज में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक ली है अधिकारी जंाच करके उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। श्री कटारिया आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस कोे फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।


श्री कटारिया ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोरोना गांवों में भी फैल रहा है। इसके लिए विस्तार से विषलेशन किया गया। जिला के 5-7 गंावों में ही कोरोना के अधिक मामले सामने आए। उन्हांेने कहा कि एक बार कोरोना के केस 25 प्रतिशत तक बढ गए थे, जो अब घटकर केवल 7 प्रतिशत तक रह गए है। उन्होंने कहा कि सरकार के सकारात्मक प्रयासों से अब कोरोना-19 पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है।


बैठक में बेड, आॅक्सीजन, वेंटिलेंशन, बाईपेपस आदि आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनो की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके अलावा इन संसाधनो को संसटेनएबल बनाने पर भी बल दिया ताकि कोरोना से निजात मिलने के बाद इन आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए भी सरकार की ओर से युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बड़ी मेहनत ओर लग्न से कार्य करके लोगों को राहत प्रदान करने में लगे हुए है।

https://propertyliquid.com


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आई आपदा के समय सभी को मिल जुलकर कार्य करना चाहिए ताकि प्रत्येक नागरिक का जीवन सुरक्षित किया जा सके। देश में पर्याप्त वेक्सिन है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वेक्सिन की कोई कमी नही आएगी। इसके लिए 5-6 कम्पनियों को लाईसेंसय जारी किए गए हैं और कई देशों से भी वेक्सिन मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा इस साल के अंत तक 30 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का वेक्सिनेशन कर दिया जाएगा।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोरोना पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। इसके लिए प्रशासन से स्थिति बारे रिपोर्ट ली गई है। इसमें पाया गया है कि 3-4 दिन से स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिला में ब्लैक फंगस के भी 9 मामले संज्ञान में आए हैं जिनका ईलाज मेडिकल कालेज मुलाना में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तरह ब्लैक फंगस को लेकर भी सतर्क है और आवश्यक कदम उठा रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज के लिए अधिक राशि लिए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गम्भीर हैं। इसलिए इनकी जांच के हेतू विधानसभा सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष भठिंडा की महिला ने पंचकूला के पारस अस्पताल ने कोविड-19 के ईलाज हेतू 18.81 लाख रुपए की राशि लेने की शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। यह अपराधिक मामला है। यह राशि उन्हें वापिस दिलवाई जाएगी। इसके अलावा बीमित व्यक्तियों से भी अधिक राशि लेने का मामला संज्ञान में आया है। बीमित राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है। यह जनता के पैसे का दुरूपयोग है।


श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया ड्राई थ्रू वेक्सिनेशन कार्यक्रम सफल रहा है। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए शनिवार व रविवार को वीकेण्ड पर इस अभियान को अवश्य चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के लिए भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं बढाई जाए ताकि इस पर आसानी से काबू पाया जा सके। बैठक में बाईपेपस, वेक्सिनेशन, आॅक्सीजन, आईसीयू बेड आदि पर भी विस्तार से बल दिया गया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, हरियाणा फोर्मेसी कांउसिल एवं निगरानी कमेटी के सदस्य बी बी सिंगल, महामंत्री वरिन्द्र राणा, संजय आहूजा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।