*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सरल पोर्टल के माध्यम से गौशालाएं कर सकेंगी अनुदान राशि के लिए आवेदन- श्रवण कुमार गर्ग

-गौ सेवा आयोग ने हरियाणा की सभी गौशालाओं को सरल पोर्टल से जोड़कर दी नई सौगात-श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 03 जनवरी- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सेक्टर-22 आईटी कार्यालय से हरियाणा की सभी गौशालाओं को सरल पोर्टल से जोड़कर नववर्ष पर नई सौगात दी। उन्होंने बताया कि अब सभी गौशालायें पोर्टल के माध्यम से अनुदान राशि, अन्य जानकारी और अपनी शिकायतों के लिये पोर्टल की सेवायें लें सकेंगे।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के महानिदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह लौरा भी उपस्थित थे।
श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि देश आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईटी सेक्टर में नये आयाम को छू रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में कुल 630 पंजीकृत गौशालाएं है जिनमे लगभग पांच लाख गौवंश की सेवा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि के साथ-साथ गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की आगामी योजनाओ की सभी जानकारीया सरल पोर्टल के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा गौशालाओं के प्रबंधक गौशाला संचालन में उत्पन्न होने वाली परेशानियों की शिकायत भी यहाँ पोर्टल पर दर्ज करवा पाएंगे और समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी व फायदा उठा पाएंगे।
पशुपालन विभाग के महानिदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह लौरा ने बताया कि नववर्ष से आधुनिकरण के जरिए पशु पालन विभाग के कामकाज में अहम बदलाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गौवंश की संख्या बढ़ती रहती है, जिसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से मिलती रहेगी, जिसे पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्यों के द्वारा सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड कर प्रदर्शित किया जाएगा।

s://propertyliquid.com