MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

संचार साथी पोर्टल हुआ लॉन्च : अब खोए मोबाइल की होगी निगरानी

For Detailed

पंचकूला, 18 मई- उपयोगताओं की सुरक्षा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण का एक अभिन्न अंग है। इस दृष्टि को पूरा करने की दिशा में, संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया ।  इस कार्यक्रम में डीओटी, हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपर दूरसंचार महानिदेशक, पंचकूला के कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।

उप महानिदेशक, एलएसए दूरसंचार विभाग, पंचकूला श्री रूपेन्द्र कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री  के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में तीन सुधार लागू किए जा रहे हैं – सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) – चोरी/खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए, अपने मोबाइल कनेक्शन जानें – अपने नाम पर पंजीकृत मोबाइल कनेक्शन जानने के लिए, और  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन फॉर टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन- फर्जी ग्राहकों की पहचान करने के लिए।

उन्होंने  बताया कि मोबाइल फोन के दुरुपयोग से पहचान की चोरी, जाली केवाईसी, बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी विभिन्न धोखाधड़ी हो सकती है। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम बिल के मसौदे में यूजर्स की सुरक्षा भी अहम हिस्सा है। संचार साथी पोर्टल का उपयोग करके, 40 लाख से अधिक धोखाधड़ी वाले कनेक्शनों की पहचान की गई है और अब तक 36 लाख से अधिक कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे पोर्टल के लिंक https://sancharsaathi.gov.in पर जाकर इन सेवाओं का लाभ उठायें।

https://propertyliquid.com/