Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर मंसूरी उतरांखण्ड में सम्मेलन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- राज्य कृषि विपणन मण्डलों की राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन मंसूरी उतरांखण्ड में श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उतरांखण्ड की अध्यक्षता में किया गया।

सम्मेलन में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व श्री आदित्य देवी लाल, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकुला द्वारा किया गया।  अध्यक्ष द्वारा हरियाणा राज्य में श्रीअन्न की सम्भावनाओं एवं अवसर विषय पर प्रस्तुति देते हुए बताया गया की श्रीअन्न हरियाणा राज्य की मुख्य फसलों में शामिल है और  पारम्परिक तौर पर उगाया जा रहा है। श्रीअन्न के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है और इसको कम पानी और रख-रखाव में उगाया जा सकता है। ऐसी फसलें मरु भूमि व फसल चक्रों के मध्य में भी उगाई जा सकती है। हरियाणा राज्य सरकार नें मिल्टस को बढावा देने के लिए बाजरा को भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल किया है। वर्ष 2021 में 2.71 लाख किसानों ने लगभग 8.65 लाख एकड़ भूमि पर बाजरे की फसल का पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाजरे के बाजार भाव व समर्थन मूल्य में अन्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 600 रुपयें प्रति क्विंटल डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों को सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में राशि की अदायगी की गई।

https://propertyliquid.com/