*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा 10 से 11 जनवरी तक ‘संस्कृत भाषा-जन भाषा’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल करेंगे कार्यशाला का उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला के सौजन्य से श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा ‘संस्कृत भाषा-जन भाषा’ विषय पर 10 से 11 जनवरी तक दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या रीटा गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आए प्रवक्ता ज्ञान पिपासुकों को पोषित करेंगे। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के इच्छुक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय संस्कृम कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा को जन भाषा का रूप देते हुए इसे बोलचाल की भाषा में प्रयोग करना है। महाविद्यालय के अथक प्रयास द्वारा इस उद्देश्य को सफल बनाया जाएगा। इस कार्यशाला में सारस्वत अतिथि के रूप में हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डाॅ. दिनेश शास्त्री तथा हरियाणा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया विशिष्ट अतिथि होंगी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 42 चण्डीगढ से प्रो. लखबीर सिंह, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से डाॅ. पुष्पेन्द्र जोशी, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय धर्मशाला से डाॅ. विवेक शर्मा तथा सेंट स्टीफन काॅलेज दिल्ली से डाॅ. पंकज कुमार मिश्र मुख्य वक्ता होंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.के. कुठियाला 11 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक डाॅ. अंजू मनोचा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगी। इस अवसर पर प्रो. कुठियाला द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

s://propertyliquid.com