*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला का बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला मई 12: शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दिखाया है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परिणामों में संस्कृति विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को गत वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हुई।


आर्ट्स में माहिका सैनी ने 473 अंक लेकर प्रथम स्थान, सिया गोयल ने 465 अंक प्राप्त कर कर दूसरा स्थान तथा शिवम गोयल ने 464 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है । 12वीं कक्षा में विद्यालय का ओवरआल परिणाम 94.28 प्रतिशत रहा ।12वीं कक्षा में 175 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से 165 बच्चों ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण किया ।विद्यालय के छात्रों में 44 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 99 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से 12वीं परीक्षा पास की ।


विद्यालय प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने दसवीं के परिणामों के बारे में बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम 99 प्रतिशत  रहा । दसवीं कक्षा में रचित पांडे प्रथम शिवांगी पांडे द्वितीय और मुकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया दसवीं कक्षा में कुल 102 बच्चे परीक्षा में अपीयर हुए जिनमें से 101 ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया इनमें 15 मेरिट तथा 48 प्रथम श्रेणी से पास हुए ।

https://propertyliquid.com/