सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

शहरी क्षेत्र में संकल्प यात्रा का आगाज – सुशील सारवान

-29 दिसम्बर को सकेतड़ी से विधानसभा अध्यक्ष करेंगे शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर- विकसित भारत संकल्प यात्रा का 29 दिसम्बर से शहरी क्षेत्रों में आगाज होगा। इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन कर संयुक्त आयुक्त नगर निगम को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।


उपायुक्त सुशील सारवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसम्बर को प्रातः काल के समय मानव कालोनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में शहरी क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। इसी दिन सांयकाल के समय सामुदायिक केन्द्र एडीसी सैक्टर 6 भैंसा टिब्बा गांधी कालोनी में किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः काल के समय सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 17 राजीव कालोनी तथा सांय काल के समय राजकीय प्राईमरी स्कूल बुढनपुर इंदिरा कालोनी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी। इसी प्रकार एक जनवरी को राजकीय प्राईमरी स्कूल अभयपुर तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 ए रैला, रैली तथा 2 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र फतेहपुर कुण्डी व सामुदायिक सेंटर सैक्टर 21 महोशपुर देवी नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहंुचेगी।


उपायुक्त ने बताया कि 3 जनवरी को राजकीय प्राईमरी स्कूल चण्डी मंदिर बीड़ घग्गर, व खड़क मंगोली माजरी, 4 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 31 में नाडा चैकी, बडछती, 5 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र मानक्या व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रामगढ, 6 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र जलोटा में नागल अलीपुर, तथा राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला में जसवंतगढ, भानू, 8 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दबकोरी में बेहड, सामुदायिक केन्द्र मटावाला में कोट, मटावाला तथा 9 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र नजदीक बस स्टैण्ड खटौली तथा सुन्दर्शनपुर और राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा टोका में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहंुचेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर स्टाल लगाएगें और लोगों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com