NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

For Detailed News-

पंचकुला, 1 दिसंबर हैल्थ विभाग पंचकुला की नोडल अधिकारी cc डॉ मीनू सासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर श्रीमती अरुणा आसिफ कॉलेज कालका में एड्स कार्यक्रम को लेकर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बिमारी केवल हमारे देश ही में ही बल्कि पूरे विश्व में फैली है । इससे बचने का एक मात्र तरीका है और वो है सावधानी ।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलता, यह फैलता है संक्रमित सुई से, असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से इसलिए मरीज से साहनूभूति पूर्वक व्यवहार करें ।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने कहा इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक होना होगा , क्योंकि जागरुकता से ही इस बीमारी से पार पाया जा सकता है । इस अवसर पर एड्स जागरुकता वैन को भी रवाना किया गया, इस वैन के माध्यम से जिले के गांव-गांव और गली गली जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया जाएगा । आज पूरे विश्व में एड्स दिवस मनाया जाता है ।