MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विशेष शिविरों में 160 से अधिक लोगों को रजिस्ट्रियां देकर दिया मालिकाना हक

सिरसा, 20 सितंबर।

For Detailed News-


जिला को लाल डोरा मुक्त करने करने के उद्देश्य से जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और मौके पर ही लोगों की भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला के गांव भंभूर व टीटूखेड़ा में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया और 160 से अधिक लोगों को उनकी भूमि की रजिस्ट्रियां सौंपी गई। इस अवसर पर तहसीलदार गुरदेव सिंह व समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला में स्वामित्व योजना के तहत गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। शिविरों में ग्रामीणों की आपत्तियों को भी सुना जा रहा है और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टि के उपरांत ही उनकी जमीनों की रजिस्ट्रियां की जा रही है। इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है। इससे गांवों में संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री दी जा रही है। रजिस्ट्री से ग्रामीणों को खेत या अन्य किसी जगह वैध जमीन की तरह से लोन आदि मिलने में आसानी होगी।