अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

विधानसभा सत्र में प्रदेश का जनहित मामलों पर होगा गंभीरता से विचार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 21 अगस्त।


                बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी 26 अगस्त से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश हित व जनहित के मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और विपक्षी दलों के सुझावों के साथ सरकार द्वारा निर्णय लिए जाएंगे।

For Detailed News-


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सतलुज-यमुना लिंक नहर(एसवाईएल) के मुद्दे पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि इस मामले का निपटारा सौहार्दपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंद्र सिंह की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है और इस विषय पर दोनों मुख्यमत्री अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को नकारा नहीं जा सकता, पंजाब सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे। बिजली मंत्री ने कहा कि पानी राष्टï्रीय संसाधन है तथा कोई भी इसे रोक नहीं सकता। अब यह मामला अब अंतिम चरण में है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्र की कई प्रमुख समस्याओं को सुलझाने का काम किया है, एसवाईएल के मुद्दे समाधान भी जल्द ही आपसी सहमति से कर लिया जाएगा।


                बरौदा उप चुनाव के बारे में सवाल का जवाब देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। देश की जनता ने भी बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए केंद्र व हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनके सराहनीय परिणाम मिल रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के समान रुप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि बरौदा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिसे अपना प्रत्याशी बनाएगी जनता उसे बीजेपी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए भारी मतों से विजय दिलाएगी। महेंद्रगढ़ में बिजली कनेक्शन को लेकर भ्रष्टïाचार की शिकायत पर बोलते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर कोई लिखित में इस बारे कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट तलब की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि नागरिकों ने कोरोना की चुनौती को स्वीकारते हुए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में रिकवरी रेट काफी बढ़ा है, हरियाणा में लगभग 90 प्रतिशत रिकवरी रेट है। जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती तबतक नागरिक सावधानी बरतें और बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनाएं। सरकार व प्रशासन द्वारा नागरिकों को कोराना संक्रमण के बारे में लगातार जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन भी कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर प्रशासन की हिदायतों की पालना में सहयोग करे। बिना मास्क पहने बाजार आदि में न जाए और सोशल डिस्टेंंसिंग के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा, सावधानी व सुरक्षा अपना कर ही अपने जीवन को बचाया जा सकता है।



बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करें और नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे।