*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विधानसभा अध्यक्ष ने 7 सरोकार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व शहर की विभिन्न संस्थाओ के साथ की बैठक

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज यहां 7 सरोकार को लेकर प्रशासन के अधिकारियों व शहर की विभिन्न संस्थाओ के साथ बैठक ली। इनमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प की समीक्षा की गई। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, डीसी डा. प्रियंका सोनी, डीसीपी सूमेर प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी, एनजीओ, आरडब्ल्यूए व गणमान्य लोग मौजद थे।


बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इन सात सरोकारों को सिरे चढ़ाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। ये कार्य सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई से नहीं अपितु जन सहभागिता से ही संभव है।


नशा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा भी पूरे राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी पूरे भारत को 2030 तक नशा मुक्त करने के कार्यक्रम तय किए हैं। उन्होंने डीसीपी को आदेश दिया कि ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर्स को चेक करें। हुक्का बार की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाए।


  पोलूशन फ्री अभियान की समीक्षा के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि इस दिशा में मॉनिटरिंग और स्ट्रिक्टनेस लगातार की जाए। साथ ही कपड़े से बने बैग को प्रमोट करने की दिशा में कार्य शुरू किए जाए। पॉलिथीन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर निगरानी करते हुए सख्ती की जाए।


  स्ट्रे कैटल अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि सुखदर्शनपुर में 35 एकड़ जगह में जल्द ही 324 दुग्ध डेयरियों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 23 सेक्टर पुल के नीचे, राजीव कॉलोनी और माजरी चैक गांव देवी नगर के साथ लगते 3 इलाकों में जहां आवारा पशु घूमते लगातार देखे जाते हैं  वहां लक्ष्य निर्धारित करते हुए तुरंत कार्रवाई करें ताकि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटा जा सके।


  स्ट्रीट डॉग्स के मामले में उन्होंने स्ट्रीट वाइज स्टेरलाइजेशन किए गए डॉग की रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।  


  एंक्रोचमेंट फ्री अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण अभियान को स्ट्रीम लाइन करते हुए कड़ी निगरानी के साथ कार्य करें। शहर में जहां कहीं भी नई झग्गी के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत हटाने की कार्रवाई करें। एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि एक मैसेज जाए और दोबारा से यह अतिक्रमण ना हो सके। उन्होंने डीसीपी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस एरिया में दोबारा एंक्रोचमेंट हो तो एरिया के चैकी इंचार्ज और एसएचओ सुनिश्चित करें कि हटने के बाद दोबारा वहां पर अतिक्रमण ना हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे की वीटा बूथ के बाहर कोई एंक्रोचमेंट ना हो।

https://propertyliquid.com/