*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रोजगार विभाग ने स्कूली विद्यार्थियों को उचित ढंग से व्यावसायिक योजना बनाने का दिया मार्गदर्शन

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी – रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम का आज समापन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा अधीनस्थ कार्यालयों (कालका व मोरनी) द्वारा 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 375 छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी गई।

जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर निर्माण करने के लिए अपनी रूचियां और कौशलों की पहचान करने, विभिन्न कैरियर विकल्पों का पता लगाने, कैरियर मूल्यांकन, साक्षात्कार और इंटरनैट का प्रयोग करके अपने भविष्य के मार्ग में सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन दिया।

इन कार्यकम्रों में जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ के साथ आयुष विभाग से डॉ. मोनिका, डॉ. चित्रलेखा, डॉ. सांत्वना व डॉ. नीरज, हरियाणा कौशल विकास निगम से श्रुति शर्मा, पीएनबी आरसेटी से अशोक, एमएसएमई से रोहित ने भाग लिया। विद्यार्थियों को इस सप्ताह में उचित ढ़ंग से व्यावसायिक योजना बनाने के लिए उपलब्ध व्यावसायिक और प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे में जानकारी तथा मार्गदर्शन दिया गया।

https://propertyliquid.com