रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।
पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।
रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।
इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।