*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रेड बिशप पंचकूला में एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम का सफल आयोजन

मुख्यतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी पोर्टल किया लांच

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) को 11 लाख रुपये राशि देने की करी घोषणा

श्री गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी की ओर से पूर्व पत्रकार स्व0 देवेंद्र शर्मा के परिवार को दी 50 हजार की वित्तीय सहायता राशि

बेहतर सरकारी सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवियों को भी गुप्ता ने किया सम्मानित

For Detailed

 पंचकूला, 25 अप्रैल- मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने एमडब्ल्यूबी पोर्टल लांच किया और अपने स्वैच्छिक कोष से मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इसके अलावा श्री गुप्ता ने प्रदेश के 75 पत्रकारों की करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की। एमडब्लयूबी द्वारा इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवाई जा चुकी है, जिन्हें प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को सौंपी गई थी और इसके लिये पत्रकारों से एक भी पैसा नहीं लिया गया था।
 इस अवसर पर डॉ चंद्र त्रिखा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि वशिष्ठ अतिथि महावीर जैन एवं मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र भरतरिया रहे। कार्यक्रम में डिजिटल पत्रकारिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप आयोजित किया गया। सीएमओ पंचकूला डॉ0 मुक्ता कुमार की कार्यक्रम में मौजूदगी के साथ-साथ आर्थो के जाने-माने सर्जन डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आये हुये पत्रकारों की जांच भी की गई।
कार्यक्रम में पानीपत के पत्रकार बिट्टू शर्मा की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया गया। श्री गुप्ता ने दिवंगत बिट्टू शर्मा के परिवार को एमडब्ल्यूबी की ओर से 50 हजार की राशि का एक चेक भेंट किया। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के इस मंच से संस्था की कार्यशैली की तारीफ करते हुए 11 लाख रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की इस पहल की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया दूसरे शब्दों में लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। स्वतंत्र भारत का संविधान बेहद मजबूत इसलिए है क्योंकि संविधान में हमारे तीन महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका- कार्यपालिका और विधायिका के साथ-साथ चैथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया की देशभक्ति तथा निर्भय सोच है। देश की उन्नति-देश की आगे बढ़ने की क्षमता के लिए निष्पक्ष समाचार और समाज में घट रही हर प्रकार की घटना का तीनों अंगों के सामने आना बेहद जरूरी होता है। वास्तविक स्थिति में गांव-शहर और प्रदेश में असलियत जमीनी हकीकत क्या है, उसे सामने लाने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान मीडिया का रहा है। हर घटना को बिना डर-दबाव और लोभ लालच से जनता के बीच पहुंचाने का काम मीडिया बखूबी रूप से कर रही है। घर और कार्यालयों में काम करते हुए सभी लोग हर बात पर नजर नहीं रख सकते, कई बार तो न्यायालय को भी बहुत सी जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल है। निष्पक्ष तरीके से आज सोशल-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए आम आदमी तक हर बात पहुंच रही है। आजादी के वक्त केवल प्रिंट मीडिया थी, अखबारों की संख्या भी बहुत कम थी, धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ समाचार पत्र भी बढे, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारियां भी बढ़ी, नए-नए अखबार आए और फिर दौर आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का, उसके बाद टेलीविजन पर घटना देखने से सही जानकारी भी एकत्रित हुई। मीडिया की बड़ी उपयोगिता भी दिखी। व्यक्ति के मन में ज्यादा विश्वास भी बढ़ा। बड़े साहस और निर्भीक तरीके से पत्रकार अपनी जान पर खेलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में मीडिया के साथियों के बारे में इतना अच्छा सोचकर इस संस्था का गठन करना एक सहरानीय कार्य है।
पत्रकारों के कल्याण और उनके बच्चों की भलाई के लिए बहुत से बेहतरीन काम करने पर एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा प्रेस क्लब के लिए स्थान देने को लेकर उन्होंने एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया था। हरियाणा प्रेस क्लब के लिए उन्होंने फिर से सहयोग की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में मीडिया के लिए उन्होंने बहुत सी नई शुरुआत की है। लंबे समय तक पेंडिंग प्रेस कमेटी का गठन किया गया। आठ 10 साल के बाद मीडिया को लोकसभा-राज्यसभा दिखाने की शुरुआत भी उन्होंने की। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में 15 सदस्य पत्रकारों की एक टीम को सिक्किम का दौरा करवाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के कल्याण को लेकर संस्था ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता को एक ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सोनीपत से  पवन राठी, पानीपत से विनोद लाहौट कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, सिरसा से संसार भूषण और पंचकूला से तारा ठाकुर को मंच पर दोशाला देकर सम्मानित किया। उन्होंने बेहतरीन सेवाएं के लिए पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर गुरविंदर बल तथा पुलिस इंस्पेक्टर महिंद्र ढाडा को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर मीडिया विंग के अध्यक्ष के तौर पर संजीव शर्मा तथा अशोक कौशिक को लीगल सेल के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, कोषाधक्ष तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व अनिल दत्ता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार और अंकुर कपूर, विनोद कुमार, ज्योति संघ, संजय भूटानी, भुवनेश झँडई, तारा ठाकुर, राजकुमार, सुनील सरदाना, सरनारायन गुप्ता, उमंग श्योराण, सुरेंद्र भाटिया, बलजीत सिंह, अंकुर कपूर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/