उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 31 मार्च तक बढी-जिला निर्वाचन अधिकारी*

*- आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारना प्रतियोगिता का उद्देश्य-महावीर कौशिक*

For Detailed News

पंचकूला, 26 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘माई वोट इन माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढा दी गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारना है। उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्र्रतियोगिता की शुरूआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतिभागी अपने आवेदन @cci.gov.in   पर ई-मेल कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/