राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह-2023 के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में योग शिविर का किया आयोजन
पंचकूला, 6 जनवरी- राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह-2023 के अंतर्गत आज जिला आयूर्वेद अधिकारी डॉ. दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में ‘‘आयुष द्वारा पारंपरिक आयुर्वेद अभ्यास और घरेलू उपचार को एकीकृत करने पर संगोष्ठी’’के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयूष विभाग की डॉ. सांतवना शर्मा, एएमओ, जीएडी, सेक्टर 9 एवं नागरिक अस्पताल के आयुष विंग की पंचकर्मा विशेषज्ञा डॉ. यामिनी गुप्ता द्वारा घरेलु आयुर्वेदिक उपाय एवं दिनचर्या के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापकों सहित लगभग 100 लोग उपस्थित थे।
डॉ. दिलीप मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण जाग्रति माह के अंतर्गत यूष विभाग पंचकूला द्वारा ‘महिलाओं और बच्चों को योग से जोड़ना’ थीम पर जिला स्तर पर सेमीनार एव 10 स्कूल प्रति ब्लॉक व 50 महिलाएं प्रति ब्लॉक योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।