*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के तहत जीएसएस स्कूल कोट (रायपुररानी) में कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 2 अगस्त- डाॅ. मुक्ता सिविल सर्जन पंचकूला के दिशा निर्देश के तहत डाॅ. सोनू अरोड़ा डिप्टी सिविल सर्जन सेक्टर-6 पंचकूला की देखरेख में जीएसएस स्कूल कोट (रायपुररानी) में राष्ट्रीय तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के तहत कक्षा आठवीं से 12वीं तक को विशेष रूप से जागरूक किया गया।
 इस संबंध में जानकारी देते हुये स्कूल पिं्रसीपल श्री जगदीश कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को रजिस्टर, टी-शर्टस व रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और रैली निकाली गई। रैली में 200 बच्चों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता ईशा, नेहा व दिव्या को मौमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com