राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
पंचकूला 27 फरवरी। राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के अध्यक्षों को अप्रेंटिशिप करने वाले युवाओं को दिए जाने वाले मानदेय का क्लेम करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विभाग में 10 प्रतिशत अप्रेंटिशिप नियुक्त करना अनिवार्य है जिसमें दिए जाने वाले मानदेय में 1500 रुपए की राशि विभागोें को दी जाती है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष इस राशि के लिए क्लेम फार्म भरकर भेज दे ताकि उन्हें यह राशि शीघ्र प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राशि क्लेम करने के लिए हाजिरी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक इन्द्राज की प्रति अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी ऐसे पात्र व्यक्तियों को वार्षिक परीक्षा में बैठना सुनिश्चिित करें।
बैठक में अप्रेंटिशिप स्कीम के इंचार्ज यशपाल ढांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!