Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य

5 अगस्त तक करा सकेंगे ईकेवाईसी

डिपो होल्डर के पास ई केवाईसी के लिए राशन कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को जाना होगा

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी बी०पी०एल०/एएवाई राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है ।
यह ईकेवाईसी डिपो होल्डर के पास जाकर या आॅन लाईन भी किया जा सकता है। राशन कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को डिपो होल्डर के पास जाकर बायोमैट्रिक माध्यम से ईकेवाईसी करवाना होगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला में कुल 337190 लाभार्थी है जिनमें अभी तक 210758 लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 126432 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है। इसके लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। ई-इसलिए सभी लाभार्थी समय पर अपनी ईकेवाईसी करवा लें ताकि उन्हें राशन मिलने में दिक्कत ना आए।

ईकेवाईसी प्रक्रिया दो तरीको से हो सकती है

ईकेवाईसी प्रक्रिया दो तरीको से की जा सकती है। एक तो डिपूधारक के पास जाकर बायोमैट्रिक लगाए। लाभार्थी अपने  आधार कार्ड के साथ नजदीकी राशन डिपो पर जाकर पी०ओ०एस० मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट लगाकर पहचान सत्यापन करवा सकते है। इसके बाद उनकी ई-केवाई०सी० प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त घर बैठे मोबाईल से ईकेवाई०सी० करने के लिए लाभार्थी को अपने मोबाईल में मेरा-ईके०वाई०सी० एप्लिकेशन डाउनलोड करके स्वयं भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इसके लिए लाभार्थी को नीचे दिए गए स्टैप्स का पालन करना होगा।

1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा ई-केवाई०सी० मोबाईल एप्लीकेशन डाउनलोड इंस्टॉल करें।  

2. इंस्टाल करने के बाद ई-केवाईसी पर क्लिक करे ।

3 लाभार्थियों को हरियाणा राज्य चयन करने के बाद अपना आधार संख्या भरनी होगी ।

4 आधार संख्या भरने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करे ।

5 अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।

6 लाभार्थी को ई-केवाईसी के लिए अपनी सहमति देनी होगी ।

7. अपने मोबाईल के कैमरा की ओर ध्यान केन्द्रित कर अपनी पलक झपकाए।  पलक झपकाते हुए फोटो सफलतापूर्वक कैप्चर होने पर ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा ।

https://propertyliquid.com