IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज रोटरी मिड टाउन इंटरनेशनल के सहयोग से पंचकूला में विश्व क्षय रोग दिवस  मनाया गया।  


इस अवसर पर साइकिल रैली आयोजित की गई जो चंडीगढ़ से शुरू होकर पंचकूला सेक्टर 5 स्थित वाटिका पार्क पर समाप्त हुई। वाटिका पार्क में टीबी के बारे जागरूकता फैलाने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और आमजन को टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्तों से ज्यादा खासी, लगातार बुखार, बलगम मे खून आना, भूख व वजन का कम होना, निशुल्क जांच व इलाज, टीबी  टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 और एन्ड्रोयड फोन के प्लेस्टोर से टीबी आरोग्य साथी ऐप डाउनलोड की जानकारी दी गई।  कार्यकर्म में मौजूद लोगों ने इस वर्ष 2023 की थीम “यस वी केन एंड टीबी’’ पर बने सेल्फी स्टैंड पर अपनी फोटो क्लिक करवाई।


 इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर संजय कालरा, प्रेसिडेंट रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन व डॉक्टर सुमित मोर ने मेडिकल मोबाइल वेन को हरीझंडी दिखाकर आशियाना कंपलेक्स, अभयपुर पंचकूला रवाना किया, जहां पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक स्क्रीनिंग कैंप  लगाया गया, जिसमें लोगों की टीबी, एचआईवी, डायबिटीज बीपी इत्यादि की जांच की गई और लोगों को निरोगी स्कीम में भी पंजीकृत किया गया।
 रोटरी  मिड टाउन की तरफ से उस एरिया की आशा वर्कर्स को सम्मानित व टीबी उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा राज्य व जिला पंचकूला में कार्यरत क्षय रोग उन्मूलन समिति की टीमों को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में टीबी एन्थम पूरे सम्मान के साथ गाया गया और “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में लोगों को “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
 इस अवसर पर डॉक्टर  रीटा कालरा, डॉक्टर जसविंदर, श्रीमती ज्योति रोटरी मिड टाउन चंडीगढ़ से डॉक्टर सुमित मोर व राज्य और जिला क्षय रोग समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/