For Detailed News
- व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के लिए आयोजित किया गया था भ्रमण*
पंचकूला, 16 अप्रैल- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक और काॅलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को नैनीताल में दो दिन एक रात का भ्रमण करवाया गया। इस दौरे का आयोजन व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया। इस यात्रा का प्रबंधन बी-काॅम अंतिम वर्ष के छात्रों आकाश त्यागी और अभिषेक द्वारा पूरी तरह से किया गया था। कुल 38 छात्रों का समूह दौरे के साथ था। डॉ रागिनी, डॉ सुमन और श्री सुरेश ने यात्रा की योजना बनाने और लागत के पहलुओं के बारे में छात्रों को संगठित और निर्देशित किया। छात्रों को नैनीताल के माल रोड पर बाजारों का निरीक्षण और अध्ययन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने नैनीताल में टैक्सी व्यापार के विभिन् पहलुओं का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत समूह नैनीताल के माल रोड पर नैनीताल चिड़ियाघर और नैनी झील गया। अगले दिन छात्रों ने खुर्पा ताल, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, तिब्बती बाजार का दौरा किया। यह छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक सुखद और सीखने का अनुभव था।
https://propertyliquid.com/