उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 पंचकूला में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में अग्निवीर टेक्निकल एंट्री के बारे में किया गया प्रोत्साहित

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 पंचकूला में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में अग्निवीर टेक्निकल एंट्री के बारे में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जतिन मूंड तथा नायक सूबेदार राजेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में प्रोत्साहित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय मॉडल आईटीआई सेक्टर-14 के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विशेष रूचि रखते हुये अपने सभी डाॅउटस क्लीयर किये। उन्होंने अग्निपथ योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त की। ग्रुप अनुदेशक श्रीमती वनीता सिंधु ने कैंप की अध्यक्षता की तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर आईटीआई अनुदेशक श्रीमती अनीता, श्रीमती कल्पना, रामेश्वरी देवी, सुषमा देवी, भाग सिंह, मोहित कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, गुरनाम सिंह, भारतेंदु तथा दिनेश पुरी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com