IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में  मनाया गया विश्व उद्यमी दिवस

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना  की अध्यक्षता में आज राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में  विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया। 

इस मौके पर प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता ना केवल रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे आर्थिक विकास और समस्या समाधान का एक बहुत ही आवश्यक और अभिन्न अंग है। यह दिन उन सभी उद्यमियों को समर्पित है जिन्होंने नए विचार ,नए व्यवसाय मॉडल और साहसपूर्ण कदमों के साथ नए क्षेत्रों में काम किया है। विश्व उद्यमिता दिवस की शुरुआत का मूल कारण उद्यमियों की मेहनत, संघर्ष और रचनात्मकता का सम्मान करना है। उन्होने कहा कि विश्व उद्यमी दिवस  दूसरों को रोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करता है। स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य भारत में नवाचार और स्टार्टअप का समर्थन और पोषण करने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाना है। प्रोफेसर नीतू ने इस मौके पर युवा विद्यार्थियों को अपना खुद का काम करने के लिए प्रेरित किया।

 प्रोफेसर शीतल मंगला ने कहा कि विश्व उद्यमी दिवस का प्रमुख उद्देश्य यह है कि विश्व भर में उद्यमियों के योगदान को मान्यता दिलाई जाए। उन्होने कुछ सफल उद्यमियों के उदाहरण देते हुए  बताया कि भारत की महिला उद्यमी वंदना लूथरा ने 1989 में नई दिल्ली में एक ब्यूटी और स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में वीएलसीसी की शुरुआत की। सूची मुखर्जी ने 2012 में, मनीष सक्सेना, अंकुश मेहरा और प्रशांत मालिक के साथ लाइम रोड शुरू किया था। लाइम रोड महिलाओं की पहली सोशल शॉपिंग वेबसाइट है जो कपड़ों और महिलाओं , पुरुषों और बच्चों से संबंधित सामानों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है। विश्व उद्यमी दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , प्रोफेसर रविंदर का भी योगदान रहा।

https://propertyliquid.com