Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया हुई आरंभ

-विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 जून-   राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या कामना ने बताया कि स्नात्तक कार्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। महाविद्यालय में विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस , बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी मे दाखिला लें सकते हैं।


उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह हैं। डॉक्टर भूप सिंह ने बताया कि 28 जून तक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में बी.ए. पाठ्यक्रम में 320, बीकॉम में 320, बीकॉम ऑनर्स में 60, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस में 40, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस में 80, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 40, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट में 60, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट में 20, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी में 30 सीटें उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/