*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय महाविद्यालय कालका में फुटबॉल नर्सरी में बच्चों के चयन के लिये 29 अप्रैल को लिये जायेंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल- हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित फुटबॉल नर्सरी में बच्चों का चयन करने के लिये 29 अप्रैल 2023 को ट्रायल लिये जायेंगे। इन ट्रायल में भाग लेने के लिये खिलाड़ी की आयु 01-01-2009 से 31-12-2015 तक 8 से 14 वर्ष और 01-01- 2004 से 31-12-2008 तक 15 से 19 वर्ष होनी आवश्यक है। खिलाड़ियों के परीक्षण  ट्रायल  खेल विभाग के मापदंड के अनुसार लिए जाएंगे।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ हरियाणा का अधिवास प्रमाण पत्र यानि डोमिसाइल और आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2023 को राजकीय महाविद्यालय कालका के स्टेडियम में 4 बजे परीक्षण ट्रायल लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/