राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को दिलाई गई तंबाकू विरोधी शपथ

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  कामना के कुशल नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण समिति द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू विरोधी शपथ दिलाई गई । विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की तंबाकू का सेवन ना खुद करेंगे ना अपने जानने वालों को करने देंगे। सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह शपथ ली। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। इसमें मौजूद केमिकल  दिल की दर बढ़ाने और पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं को कसकर हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देते है। मजबूत इच्छाशक्ति से इस बुरी आदत से बचा जा सकता है। यह कार्यक्रम तंबाकू नियंत्रण समिति के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर गीता प्रोफेसर नीतू चौधरी और प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

https://propertyliquid.com/