इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह

राजकीय महाविद्यालय कालका से शैक्षणिक भ्रमण हेतु दो बसे आनंदपुर साहिब, नैना देवी और भाखड़ा डैम के लिए हुई रवाना

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका से शैक्षणिक भ्रमण हेतु दो बसे आनंदपुर साहिब, नैना देवी और भाखड़ा डैम के लिए रवाना हुई। प्राचार्या कामना की अध्यक्षता और वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार के मार्गदर्शन में सफल शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


मार्ग में विद्यार्थियों ने अनेक पर्वत श्रेणियों का तथा नदी नालों का भ्रमण कर उन का आनंद लिया। डॉ प्रदीप कुमार संस्कृत विभाग इस भ्रमण के प्रभारी रहे तथा प्रोफेसर यशवीर अंग्रेजी विभाग ने भी इस भ्रमण में अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम आनंदपुर साहिब और उसके बाद नैना देवी के दर्शन किए। अंत में भाखड़ा नंगल डैम के लिए रवाना हुए। उसके अंतर्गत भाखड़ा डैम से आते हुए सभी विद्यार्थियों ने नंगल में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर सनातन धर्म के भी दर्शन किए । यह शैक्षणिक भ्रमण ऐतिहासिक और सुंदर अनुभव वाला तथा सुखद था जिसका विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया।

s://propertyliquid.com