*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को बधाई दी ।


 यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंग लिमिटेड पंचकूला द्वारा आयोजित की गई थी। भाषण का विषय सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल रहा। प्रस्तुत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कालका के एमकॉम के छात्र रामचंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा भावना को सांत्वना पुरस्कार मिला । एमकॉम द्वितीय वर्ष के  छात्र रामचंद्र को सर्टिफिकेट के साथ ट्रॉफी और 1500 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भावना को सर्टिफिकेट के साथ 500 रुपये नकद पुरस्कार मिला। साक्षी, आरजू, हर्षित शर्मा को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। विद्यार्थियों को पुरस्कार सुमन बल्हारा एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी मैनेजिंग डायरेक्टर हारको फेडरेशन द्वारा दिया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था।

ps://propertyliquid.com