उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

राजकीय महाविद्यालय कालका ने मनाया 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस

For Detailed News-

पचंकूला, 28 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण मेें 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत और लेफ्टिनेंट डॉ. यशवीर के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का आरंभ एनसीसी गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत प्रतिज्ञा ग्रहण की गई और सलामी दी गई। इसके उपरांत कैडेट्स ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरणाा दी और रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कार्यक्रम में 15एसडी और 15एसडब्ल्यू कैडेट्स ने भाग लिया। इसके अलावा 2 हरियाणा बटालियन अंबाला केंट से पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे।