*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 17 नवंबर।

For Detailed News-


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे ंदाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक आवेदक  विभाग की वैबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनडॉटएनआईसीडॉटइन पर 21 नवंबर तक किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को पांचवे राउंड की सीट पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगी तथा 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के डॉक्यूमेंटी की फिजिकल वैरीफिकेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचवी काउंसलिंग में किसी प्रकार का आरक्षण लागु नहीं होगा, दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। संस्थान में 24 ट्रेड में 40 यूनिट के अंदर 876 दाखिला सीट है। अभी तक संस्थान में 520 दाखिले हो चुके हैं, 147 सीट रिक्त है तथा 209 की वैरीफिकेशन अभी बाकी है। उन्होंने दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों से आह्वड्ढान किया कि वे निधारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।