State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में आवेदन से चूके आवेदकों के लिए पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/ 3 से 15 नवम्बर तक खुला-प्रधानार्चा

पंचकूला, 9 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका की प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक ने बताया कि स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है और जो प्रार्थी पहले अपने आवेदन से चूक गए थे विभाग के द्वारा उनके आवेदन हेतु पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/  दोबारा 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक खोल दिया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैस्क की मदद से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं जोकि निशुल्क है। नये आवेदन करने वाले प्रार्थी दाखिले हेतु पांचवी काउन्सलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है, जोकि 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी।

For Detailed News-