*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना कालका में 1 अप्रैल से 30 जून तक करवाए जाएंगे निशुल्क शार्ट टर्म कोर्स

-इच्छुक उमीदवार 15 मार्च  तक करवा सकते हैं पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 10 मार्च- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना कालका में 1 अप्रैल से 30 जून तक निशुल्क शार्ट टर्म कोर्स करवाए जाएंगे, जिसके लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्स करने के इच्छुक उमीदवार 15 मार्च 2023 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों को 400 घंटे (100 घंटे थ्योरी और 300 घंटे प्रैक्टिकल) का डाटा एंट्री आॅपरेटर कार्स करवाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसी प्रकार पढने लिखने में सक्षम उम्मीदवारो को 330 घंटे का सहायक मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर का कोर्स करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5वीं पास साथ में 3 साल का उपयुक्त अनुभव या 8वीं पास साथ मे 1 साल का अनुभव या 8वीं पास और दो साल का आईटीआई कोर्स होल्डर को सहायक इलेक्ट्रिशन का 390  घंटे का कोर्स करवाया जाएगा। इसके लिए उममीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि कोर्स का समय प्रतिदिन 4 से 6 घंटे जो कि कार्से की कुल अवधि पर निर्भर करेगा। इन सभी कोर्सों को सारकार द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्स समाप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके आधार पर छात्र स्वरोजगार कर सकता है या प्राईवेट कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/