IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राईडर, पीसीआर को बांटी इमरजेंसी फस्र्ट एड किट

For Detailed

पंचकूला /27 जुलाई :  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पारस अस्पताल सेक्टर 22 पंचकूला के सहयोग से पुलिस थाना प्रभारियो, पुलिस राईडर, क्यु आर टी , ईआरवी, पीसीआर तथा अन्य पुलिस वाहनों को फस्र्ट एड किट प्रदान की गई ।


इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि फस्र्ट एड की सहायता से किसी भी इमरजैंसी में व्यकित की जिन्दगी बचाई जा सकती जैसें कि अगर कोई व्यकित सडक दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसका खून बह रहा है अगर उस व्यकित को फस्र्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है । इसके साथ ही कहा कि किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना के बाद व्यक्ति को सही समय पर फस्र्ट एड मिलना बहुत जरूरी है । इमरजेंसी के समय फस्र्ट एड न मिलने से प्रभावित व्यक्ति के जीवन पर असर होता है । जो पारस अस्पताल की तरफ से फस्र्ट एड किट दी गई है जिन किट को सभी एसएचओ, पीसीआर तथा राईडर, क्यु आर टी पर प्रदान की जायेगी और जो कि आमजन की सेवा के लिए काफी सहयोगी होगीं ।

https://propertyliquid.com/properties/la-mer/


पुलिस उपायुक्त पारस अस्पताल सेक्टर 22 व उसके अधिकारियो को धन्यवाद करते हुए कहा इस प्रकार की संस्था पुलिस के साथ कार्य करके आमजन की सेवा कर रही है इसके अलावा पहले भी पारस अस्पताल सेक्टर 22 के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ मिलकर नशे की रोकथाम तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें हेतु कार्य किया है ।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री विजयकुमार, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम, ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह , रीडर उप.नि. मागें राम पुलिस राईडर , क्युआरटी , पीसीआर तथा ईआरवी वाहन चालक तथा पारस अस्पताल फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ जतिन्द्र अरोडा, श्री तंजय कपूर ( सेल्म एंड मार्किंटिग), श्री दीपक मलहोत्रा ( मैनेजर) तथा श्री अनुप ( चीफ सैकेटरी) मौजूद रहे ।