गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन 12 को, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश।

पंचकूला, 06 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन मैराथन व इसके पश्चात् पीडब्ल्यूडी के सभागार में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। श्री आहूजा लघु सचिवालय के समीति कक्ष में रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन मैराथन की तैयारियों को लेेकर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने ने बताया कि इस मैराथन में क्रमशः 3, 5 व 10 कि.मी. की दौड़ होगी। कार्यक्रम में जहां युवाओं को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री का शुभ संदेश युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संवार करेगा। रन फार यूनिटी में मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों में युवाओं से सीधा संवाद भी करेंगे।


रन फॉर यूथ-यूथ फॉर रन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुका है और उम्मीद है कि हजारों युवा इस मैराथन में भागीदारी करेंगे। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटनेशनलयुथडेडोटईन वेब साईट पर अपना पंजीकरण किया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, युवा क्लबों, तथा संबधित विभागों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों विशेष कर युवाओं व अन्य सामाजिक संगठनों को भी भागीदार बनाया के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उपल्बिधी प्राप्त करने वाले युवाओं, जनप्रतिनिधियों और स्वंय सहायता समूहों के युवाओं को मुख्यमंत्री के साथ होने वाले सीधे संवाद वाले कार्यक्रम में आंमत्रित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!