*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

योगोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

दैनिक जीवन में योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए ‘योगोत्सव’ नामक काउंटडाउन इवेंट 17 मार्च 2025 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से आईडीवाई 2025 के लिए 96 दिन शेष रहने का संकेत दिया गया और योग के दैनिक जीवन में महत्व को बढ़ावा दिया गया।
यह आयोजन कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, डीन प्रो. गुलाब चंद पमनानी, एवं डीन-इन-चार्ज प्रो. सतीश गंधर्वे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अश्विनी शर्मा, सह राज्य प्रभारी एवं योग शिक्षक, युवा भारत इकाई, चंडीगढ़, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार, और डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद डॉ. शिन्शा पी, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पतंजलि वंदना का सस्वर गायन किया गया। डॉ. पूजा हसन जी, सहायक प्रोफेसर, स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. सतीश गंधर्वे ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास श्री अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें श्री ईश्वर दत्त जोशी, योग शिक्षक एवं सदस्य, युवा भारत इकाई, पंचकूला, और श्री जितेंद्र, राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी, ने योग अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें संकाय सदस्य, कर्मचारी, छात्र और स्वास्थ्य साधक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त, श्री जितेंद्र ने उन्नत योग आसनों का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, ने समापन उद्बोधन दिया और योग के निरंतर अभ्यास के महत्व को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपर्णा दिलीप, सहायक प्रोफेसर, कौमारभृत्य विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

https://propertyliquid.com