यूपीएससी परीक्षा में 210वां रेंक हासिल करने वाले जयंत पुरी के घर पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
-जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की की कामना
- जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम किया रोषन-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 3 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर सायं यूपीएससी की परीक्षा में 210वां स्थान प्राप्त करने पर जयंत पूरी के सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर 755 में पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम क महापोर कुलभूषण गोयल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा सोनिया सूूद भी उपस्थित थे।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से यह सफलता हासिल की है। श्री गुप्ता ने जयंत पुरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कर्त्त्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे। श्री गप्ता ने कहा कि जयंत पुरी ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है।
इस अवसर पर उनके पिता श्री अष्वनी पुरी और माता वीना पुरी और उनका पूरा परिवार मौजूद था।