*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

यूएचबीवीएन बरवाला में 25 फरवरी को होने वाली उपभोक्ता शिकायत मंच के चैयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्रवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द

For Detailed News

पंचकूला, 24 फरवरी- आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही प्रशासनिक कारणों से रद्द की गई है।  

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशो तक इस उपभोक्ता शिकायत निवारण की कार्रवाही को रद्द किया जा रहा है।