यादविन्द्रा गार्डन में 10 व 11 अगस्त को दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का किया जायेगा आयोजन
– हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जायेगा महोत्सव का आयोजन- डाॅ अमरेन्द्र कौर
– तीज महोत्सव के दौरान सभी 22 जिलों की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मात उत्पाद विक्रय हेतू उपलब्ध रहेगें-डाॅ अमरेन्द्र कौर
पंचकूला, 9 अगस्त- 75 वें आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 10 से 11 अगस्त तक 2 दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर, पंचकूला मे किया जा रहा है। 11 अगस्त को कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 अमरेन्द्र कौर ने बताया कि यह श्तीज महोत्सवश् हरियाणा की प्राचीन संस्कृति को दौबारा पुर्नजीवित किए जाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास होगा। यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर मे आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय महोत्सव के अलावा सभी जिलों में उपमण्डल स्तर पर भी श्तीज महोत्सवश् आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिंजौर में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की विशेषता यह होगी की इसमें आगंतुकों को ग्रामीण हस्तशिल्प की खुबसूरती देखने को मिलेगी। तीज महोत्सव के दौरान सभी 22 जिलों की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मात उत्पाद विक्रय हेतू उपलब्ध रहेगें। श्तीज महोत्सवश् में जहाँ महिलाओं द्वारा निर्मित बाजरा उत्पादों का स्वाद होगा, वहीं फुलकारी, ज्वेलरी, चूडी, अचार मुरब्बे, टैराकोटा, नमकीन, टैडीबियर, बैडशीट जैसे विविध उत्पाद देखने को मिलेगें।
उन्होंने बताया कि श्तीज महोत्सवश् के आयोजन में 26 करोड़ 16 लाख 30 हजार का बैंक ऋण स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजनाश् भी इस महोत्सव का आकर्षण रहेगा, जिसमें वाहन क्रय हेतुु सभी 22 जिलों को 4 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अब तक 17321 बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि स्टाॅल के माध्यम से तीज महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को योजना की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान) भी प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवकों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा अब तक 1 लाख 23 हजार 200 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है जिसमें से 79353 अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर चुके है। स्टाॅल के माध्यम से यह योजना भी सभी आंगतुकों को प्रदर्शित की जाएगी।