City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*मोरनी क्षेत्र में बनेंगे तीन पुल, पिंजौर की मुख्य सड़क होगी फोर लेन — विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से की मुलाकात*

पंचकूला, 13 अगस्त 

For Detailed

कालका विधानसभा की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बुधवार को चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल से मुलाकात कर मोरनी क्षेत्र में बनने वाले तीन पुलों और पिंजौर की मुख्य सड़क को फोर लेन बनाने का मुद्दा रखा।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मोरनी दौरे के दौरान उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें मोरनी क्षेत्र की सड़कों, पुल और पुलिया निर्माण की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने इन मांगों को मंजूरी दे दी थी। इसी क्रम में  विधायक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कार्यों की शीघ्र शुरुआत के लिए आग्रह किया। अनुराग अग्रवाल ने सभी प्रस्तावित कार्यों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इरीगेशन विभाग मोरनी के तीन बड़े पुलों का निर्माण करेगा, जबकि लोक निर्माण विभाग पिंजौर–कालका मुख्य सड़क को फोर लेन करने का कार्य करेगा।

निर्माण योजना के तहत—

गांव ढाडवाली, खोपर, इन्दिरावाली और खेड़ी को जोड़ने के लिए एक पुलिया बनेगी।

गांव बांशवाला, बल्दवाला से कैंसल माता भूड़ मुख्य सड़क तक एक पुल का निर्माण होगा।

गांव सिरमाडा, ब्रांच, मरोग सोग और अमड़ी को जोड़ने के लिए दो पुलिया बनाई जाएंगी।

साथ ही, कालका स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा।

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर विधानसभा क्षेत्र में बराबर विकास कार्य हो रहे हैं और हरियाणा तेज गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोरनी और आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही इन विकास कार्यों का असर धरातल पर दिखाई देगा।

https://propertyliquid.com