राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

– हरियाणा के लिए आज ऐतिहासिक दिन, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है-मुख्यमंत्री

-जिला सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

-अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिले-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, वृद्धा सम्मान भत्ता योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए।


उन्होंने कहा कि एक लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर और विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जरूरतमंद  नागरिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ-साथ विश्व इंटरनेट दिवस भी है और आज से प्रदेश में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पैंशन के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु होते ही उनकी पैंशन स्वयं ही आॅनलाईन बनेगी।  

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र  
इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को लाभ पत्र  वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का निरंतर प्रयास रहा है कि सर्वप्रथम समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अति गरीब व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र का एक अनूठा कार्यक्रम लागू किया है, जिसमें पूरे परिवार का विवरण जैसे- परिवार में लोगों की संख्या, परिवार की वार्षिक आय आदि की पहचान कर 1.80 लाख सालाना से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में लोगों को सुविधा तब मिलेगी जब वे घर बैठे ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिले और उन्हें बार-बार कार्यालयों में न आना पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएं।  


उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला जिला के 22 लाभार्थियों को तीन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष सभी लाभार्थियों को भी इन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए जाएं ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते है कि उनके द्वारा शुरू किये गये परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम को कई अन्य राज्य सरकारों ने अपने प्रदेशों में एक माॅडल कार्यक्रम के रूप में अपनाया है और इस पर कार्य कर रही रही हैं।


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेनु फुलिया, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, नगराधीश गौरव चैहान व संबंधित विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।